businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रयागराज में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए दुबई भेजे गए 21.2 करोड़ रुपए

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rs 212 crore sent to dubai through cryptocurrency in prayagraj 539888प्रयागराज   । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से दुबई में नकदी के हस्तांतरण की जांच से पता चला है कि 21.29 करोड़ रुपए के नकद लेनदेन हुए हैं। पुलिस को आरोपी कृष्णा अवतार के 35 बैंक खातों का भी पता चला है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह घोटाला 2 जनवरी को सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अवतार ने एक गेमिंग ऐप से दुबई में रहने वाले जय को कैश ट्रांसफर किया।

इससे पहले, जांच में पता चला था कि अवतार ने 3.75 करोड़ रुपए की नकदी को क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया और इसे 10 दिनों के भीतर दुबई स्थित वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया।

हालांकि, उसके बैंक खातों की विस्तृत स्कैनिंग से पता चला कि जय के संपर्क में आने के बाद से उसने क्रिप्टोकरंसी में बदलने के बाद 21.29 करोड़ रुपए की नकदी ट्रांसफर की।

पुलिस टीम को उसके 35 बैंक खातों की भी जानकारी मिली है। मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस इन बैंक खातों में किए गए लेन-देन की जांच कर रही है।

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]