रोटरी क्लब ने सोलर ऊर्जा के प्रति आम लोगों को किया जागरुक
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2024 | 
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर ने पर्ल अपार शक्ति इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समाज में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम किया।
RAYZON solar कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर अंकुर माखीजा ने बताया कि सोलर ऊर्जा को लगाकर आमजन कैसे बिजली के बढते बिलों से निजात पा सकता है।
अंकुर मखीजा ने ये भी बताया कि किसान खेती के साथ में सोलर सिस्टम का उपयोग करके बिजली उत्पादन में कैसे सहयोग दे सकते हैं। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने सहयोग किया। इस दौरान प्रेसिडेंट अनुराधा शर्मा और सेक्रेटरी वर्मा भी मौजूद रहीं।
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]