businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा लोगों का बजट

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rising vegetable prices in delhi have spoiled people budget 653289नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद एक ओर जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर सब्जियों के तेजी से बढ़ते दामों ने आम लोगों को रुला दिया है।

पिछले कई दिनों से लोग बढ़ते दामों को लेकर परेशान हैं। राजधानी दिल्ली में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए रसोई का बजट मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। कई इलाकों में टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है। टमाटर के अलावा भिंडी, प्याज और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों के भी दाम आसमान छू रहे हैं।

यहां सभी मंडियों में यही हालत है। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली अदरक 280 रुपये किलो और हरा धनिया 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है।

आईएएनएस की टीम ने दिल्ली के दक्षिणपुरी मंडी में खरीदारों से बात की। एक महिला ने बताया कि दाम इतने ज्‍यादा हैं कि कुछ भी खरीदना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि लहसुन भी अब 50 रुपये पाव बिक रहा है।

उन्होंने कहा, ''अब सब्जियां खाना पहले से मुश्किल हो गया है। हर सब्जी हमारे बजट से बाहर हो गई है। पहले जो सब्जी हम आधा किलो तक लेते थे वह अब पाव भर ही खरीद पा रहे हैं। टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं। यह 70-80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। आलू भी 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों के पीछे मानसून की मार हो सकती है, जिससे सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है।

यहां टमाटर 100 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 160 रुपये प्रति किलो, प्याज 50-60 रुपये प्रति किलो, आलू 40-50 रुपये प्रति किलो, धनिया पत्ता 300 रुपये प्रति किलो, बींस 200 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी 160 रुपये प्रति किलो, अदरक 280 रुपये प्रति किलो और लहसुन 280 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।

--आईएएनएस

 

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]