businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिसंबर 2023 में खुदरा महँगाई बढ़कर 5.69 प्रतिशत हुई!

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 retail inflation to increase to 569 percent in december 2023! 612292नई दिल्ली।खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण घरेलू बजट बढ़ने से दिसंबर 2023 में खुदरा महँगाई दर बढ़कर 5.69 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 5.55 प्रतिशत थी।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति, जो समग्र उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) का लगभग आधा हिस्सा है, नवंबर के 8.657 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर में 9.05 प्रतिशत हो गई।

माह के दौरान सब्जियों, दालों, मसालों और फलों की कीमतें तेजी से बढ़ीं। हालाँकि, खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट से कुछ राहत मिली।

सब्जियों की कीमतें 31.34 फीसदी तक बढ़ गईं, जबकि दालें 2.65 फीसदी महंगी हो गईं। मसाले 19.05 प्रतिशत महंगे हुए।

अनाज के दाम भी 9.53 प्रतिशत बढ़े।

--आईएएनएस

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]