businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा महंगाई दर मई में गिर कर 4.25 फीसदी हुई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 retail inflation fell to 425 per cent in may 566860नई दिल्ली। भारत की खुदरा महंगाई दर जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) से मापा जाता है, मई के महीने में गिरकर 4.25 प्रतिशत हो गई। इसका मुख्य कारण खाद्य कीमतों में गिरावट है। अप्रैल के महीने में यह 4.70 फीसदी थी। खाद्य मुद्रास्फीति भी अप्रैल महीने के 3.84 प्रतिशत से घटकर मई में 2.91 प्रतिशत पर आ गई।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में खुदरा मुद्रास्फीति 7.04 प्रतिशत के उच्च स्तर पर थी, जबकि इस अवधि के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 7.97 प्रतिशत थी।

यह लगातार तीसरा महीना है जब सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति आरबीआई के टारगेट से नीचे रही है, जो 2 प्रतिशत से 6 प्रतिशत के बीच है।

अप्रैल की तुलना में मई में अनाज, तेल और वसा, फल, पेय पदार्थों के साथ-साथ कपड़े और जूते की कीमतों में गिरावट आई है।

--आईएएनएस

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]