businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा महंगाई घटी,औद्योगिक उत्पादन भी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 retail inflation declinesso is industrial producrion 83587नई दिल्ली। भारत की खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है और यह अगस्त में 5.05 फीसदी रही, लेकिन औद्योगिक उत्पादन में नकारात्मक बढत देखी गई और यह जुलाई में (-)2.4 फीसदी रही। आधिकारिक आंकडों से सोमवार को यह जानकारी मिली।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) से जारी आंकडों के मुताबिक खाद्य मुद्रास्फीति की दर अगस्त में घटकर 5.91 फीसदी हो गई, जबकि जुलाई में यह 8.35 फीसदी थी। औद्योगिक उत्पादन में कमी का मुख्य कारण विनिर्माण उपसूचकांक में आई (-)3.4 फीसदी की कमी है, जिसका औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सबसे ज्यादा वजन है। इसके अलावा खनन और बिजली सूचकांक में भी नरमी रही।

मई में औद्योगिक उत्पादन में 1.1 फीसदी की बढोतरी हुई थी, जबकि अप्रैल में यह (-)1.4 फीसदी पर था। पिछले साल जुलाई में इसमें 4.3 फीसदी की बढोतरी हुई थी। वहीं, इस वित्त के पहले चार महीनों में इसकी वृद्धि दर लगातार (-)0.2 फीसदी नकारात्मक रही थी। सरकार ने अगले पांच सालों के लिए खुदरा महंगाई दर को 4 फीसदी (2 फीसदी कम-ऊपर) पर रखने का लक्ष्य रखा है। (आईएएनएस)