businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस के तीसरी तिमाही ke नतीजे घोषित: Q3FY24 में RIL का नेट प्रॉफिट ₹17,265 करोड़ रहा, जियो का मुनाफ़ा 12% बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 reliances third quarter results announced rils net profit in q3fy24 was 17265 crore jios profit increased by 12 613597नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज यानी शुक्रवार (19 जनवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 9.3% बढ़कर 17,265 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 15,792 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं पिछली तिमाही यानी Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17,394 करोड़ रहा था।

Q3 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रहा


ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 2.17 लाख करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2.32 लाख करोड़ रुपए रहा था।

रिलायंस का EBITDA 40,658 करोड़ रुपए रहा

रिलायंस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़कर 40,658 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 35,247 करोड़ रुपए रहा था। यह इसके ठीक पिछली तिमाही में 40,968 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं रिलायंस का EBITDA मार्जिन दिसंबर तिमाही में 18.1% रहा, पिछले साल की समान तिमाही में यह 16.2% था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 17.7% रहा था।

जियो का Q3FY24 में नेट प्रॉफिट ₹5,208 करोड़ रहा


वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का Q3FY24 में नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 12% बढ़कर 5,208 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 4,638 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं पिछले तिमाही यानी Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,058 करोड़ रहा था। जियो का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 3% बढ़ा है।

जियो का रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹25,368 करोड़ रहा

ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना (YoY) आधार पर 10% बढ़कर 25,368 करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 22,998 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 24,750 करोड़ रुपए रहा था। इस हिसाब से Q3 में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.5% बढ़ा है।

EBITDA दिसंबर तिमाही में 13,277 करोड़ रहा

जियो इंफोकॉम का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही में 13,277 करोड़ रुपए रहा। यह इसके ठीक पिछली तिमाही में रहे 12,953 करोड़ रुपए के ऑपरेटिंग प्रॉफिट से 2.5% ज्यादा है। जियो का EBITDA मार्जिन दिसंबर तिमाही में 52.3% रहा। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 52.3% ही रहा था।

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]