businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस बनाएगा महाकुंभ में कैम्पा-आश्रम, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance will build campa ashram in maha kumbh pilgrims will be able to rest 696391प्रयागराज। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम बनाने जा रहा है। इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे। कैम्पा आश्रम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके। इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा रहा है। 
रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा कि "महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है। एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं। इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं।" बताते चलें कि महाकुंभ के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। 
पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रिलायंस ने कहा है कि कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग लेने और सेवाकार्य करने का सौभाग्य मिला है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा। - खासखबर नेटवर्क

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]