businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,000 करोड़ रुपए घटा, एसबीआई, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 reliance industries market cap fell by rs 74000 crore sbi infosys and hdfc bank valuation increased 682038नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते कमजोरी का ट्रेंड देखा गया। इस दौरान देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,000 करोड़ रुपये से अधिक गिर गया है। 4 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स में क्रमश: 0.64 प्रतिशत और 0.30 प्रतिशत की गिरावट हुई। 
इस दौरान देश की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1.55 लाख करोड़ रुपए की गिरावट हुई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलांयस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को हुआ है। 
वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को फायदा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 74,563.37 करोड़ रुपए गिरकर 17,37,556.68 करोड़ रुपए रह गया है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,274 करोड़ रुपए कम होकर 8,94,024.60 करोड़ रुपए रह गया। 
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,254.79 करोड़ रुपए कम होकर 8,88,432.06 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 15,449.47 करोड़ रुपए कम होकर 5,98,213.49 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, एलआईसी का मार्केट कैप 9,930.25 करोड़ रुपए घटकर 5,78, 579.16 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्याकंन 7,248.49 करोड़ रुपये कम होकर 5,89,160.01 करोड़ रुपए रह गया है। 
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,744.68 करोड़ रुपए बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपए हो गया है। इन्फोसिस का मार्केट कैप 28,838.95 करोड़ रुपए बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपए और एसबीआई के मार्केट कैप में 19,812.65 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है और यह 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,678.09 करोड़ रुपए बढ़ा है और इसका वैल्यू 13,40,754.74 करोड़ रुपए हो गया है।

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]