businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ बढ़ा, सितंबर की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 reliance industries limiteds net profit increased by 27 percent in the second quarter of september 596249नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल और गैस व्यवसाय की कमाई में फिर से बढ़ोतरी हुई और फैशन और जीवनशैली के साथ-साथ किराना और ई-कॉमर्स राजस्व में भी वृद्धि हुई।
कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जुलाई-सितंबर में इसका शुद्ध लाभ 17,394 करोड़ रुपये या 25.71 रुपये प्रति शेयर था - चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही - एक साल पहले की कमाई 13,656 करोड़ रुपये या 19.92 रुपये प्रति शेयर से 27.3 प्रतिशत अधिक थी। परिचालन से राजस्व 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर था।
रिलायंस का तिमाही EBITDA ₹44,867 करोड़ ($5.4 बिलियन) रहा, जो साल-दर-साल 30.2% अधिक है।टैक्स उपरांत रिलायंस का कन्सॉलिडेटेड लाभ ₹19,878 करोड़ ($2.4 बिलियन) रहा, जो साल-दर-साल 29.7% अधिक है।

दूसरी तिमाही में ब्रॉडबैंड और मोबाइल के ग्राहकों की संख्या बढ़ने से डिजिटल सेवाओं में बढ़ोतरी देखी गई जिसका फ़ायदा जियो के राजस्व और EBITDA दोनों में नज़र आ रहा है।इस तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का सकल राजस्व रिकॉर्ड ₹31,537 के स्तर पर पहुँच गया जो 10.6% (Y-o-Y) अधिक हैI

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]