businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का पहली तिमाही में सकल राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर ₹2.73 लाख करोड़ हुआ

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 reliance industries gross revenue in q1 rose 6 percent to ₹273 lakh crore 737550मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 6% वृद्धि के साथ ₹2,73,252 करोड़ का सकल राजस्व दर्ज किया। जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का राजस्व 18.8% बढ़ा, जिसका श्रेय मोबाइल और होम सेवाओं में मजबूत वृद्धि तथा डिजिटल सेवाओं में निरंतर गति को जाता है। 
रिलायंस रिटेल वेंचर्स का राजस्व 11.3% बढ़ा। कंपनी के अनुसार, “सभी खंडों ने अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर किराना और फ़ैशन श्रेणी में।” तेल-से-रसायन (ओ2सी) खंड का राजस्व 1.5% घटा, जबकि तेल और गैस खंड का राजस्व 1.2% घटा, जिसका कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और उत्पादन में कमी रहा। 
चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस ने वित्त वर्ष 26 की शुरुआत मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ की है। खुदरा व्यवसाय का ग्राहक आधार बढ़कर 35.8 करोड़ हो गया है, जबकि जियो ने 20 करोड़ 5जी ग्राहक और 2 करोड़ होम कनेक्ट हासिल किए। जियो एयरफाइबर 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्ल्यूए सेवा प्रदाता बन गया है।” 
उन्होंने आगे कहा, “हम भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार अपने एफएमसीजी पोर्टफ़ोलियो को मजबूत कर रहे हैं और डिजिटल सेवाओं में अग्रणी बने हुए हैं। रिलायंस भारत की विकास यात्रा में तकनीकी नवाचार और ऊर्जा परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्ध है।”

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]