businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ने स्पोर्ट्स ड्रिंक बाजार में रखा कदम, लॉन्च की 10 रुपए में ‘स्पिनर’

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance entered the sports drink market launched spinner for rs 10 702105मुंबई। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ लॉन्च किया है, जिसे स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया है। यह भारत का सबसे किफायती स्पोर्ट्स ड्रिंक है और सिर्फ 10 रुपए में उपलब्ध होगा।
इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर यह ड्रिंक शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है और तीन फ्लेवर - नींबू, संतरा और नाइट्रो ब्लू में आएगा। कंपनी का दावा है कि अगले तीन वर्षों में स्पोर्ट्स ड्रिंक्स का बाजार 1 अरब डॉलर तक पहुंचेगा, जिसमें स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएगा। लॉन्च के साथ ही स्पिनर ने मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी आईपीएल टीमों से भी साझेदारी की है। 
मुथैया मुरलीधरन ने कहा, "स्पिनर हर भारतीय को एक्टिव और हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा।" वहीं, आरसीपीएल के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हमारा लक्ष्य हर भारतीय को किफायती और प्रभावी हाइड्रेशन उपलब्ध कराना है।" - खासखबर नेटवर्क

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


Headlines