businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस के एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फ़ॉर ऑल के तहत हैमलीज़ वंडरलैंड के दरवाजे वंचित बच्चों के लिए खुले

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance education and sports for all initiative opens hamleys wonderland to underprivileged children 691729मुंबई। जियो के हैमलीज़ वंडरलैंड में बच्चों की किलकारियों से माहौल खुशहाल हो गया। वंचित समाज से आए करीब 1,000 बच्चे रिलायंस फाउंडेशन के ईएसए दिवस पर सपनों की इस दुनिया का हिस्सा बने। इन बच्चों को हैमलीज़ वंडरलैंड तक लाने में समाजसेवी संगठनों का सहयोग रहा, जो रिलायंस के ईएसए कार्यक्रम से जुड़े हैं। 

रिलायंस के वॉलंटियर लगातार बच्चों की देखभाल करते हुए उन्हें ‘कहानी, कला, खुशी’ अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस अभियान के माध्यम से बच्चों को भारत के महानायकों की कहानियों से भी परिचित कराया गया। 

जियो वर्ल्ड गार्डन में जियो द्वारा प्रस्तुत ‘हैमलीज़ वंडरलैंड’ और अजमेरा रियल्टी ने मिलकर बच्चों के लिए मॉन्स्टर राइड, हैमलीज़ का गाँव, हॉन्टेड सर्कस, और बड़े झूलों जैसी अनेक मनोरंजक और शैक्षणिक गतिविधियाँ तैयार की थीं। इस साल वनतारा ने भी अपनी स्टॉल लगाई, जहां बच्चों ने सीखा कि घायल पशु-पक्षियों की मदद कैसे की जा सकती है। - प्रेस विज्ञप्ति


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]