businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेल्वेट का अधिग्रहण किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance consumer products limited acquires velvet 703052चेन्नई। प्रतिष्ठित एफएमसीजी ब्रांड 'वेल्वेट' का रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने अधिग्रहण कर लिया है। वेल्वेट, पर्सनल केयर प्रोडक्ट की सैशे-पैकेजिंग के लिए मशहूर है। रिलायंस ने एक वक्तव्य में बताया कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ ही आरसीपीएल, वेल्वेट ब्रांड में नई जान फूंकेगा और इसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएगा। यह भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने और उन्हें पुन: मार्केट में पेश करने की रिलायंस की प्रतिबद्धता को दिखाता है। 
आरसीपीएल के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हम वेल्वेट का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। वेल्वेट का इनोवेशन और लाखों लोगों तक पर्सनल केयर पहुँचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका, वास्तव में उल्लेखनीय है। हम इस विरासत को आगे बढ़ाने, और वेल्वेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं।" वेल्वेट संस्थापक डॉ. सी. के. राजकुमार को "सैशे किंग" के रूप में जाना जाता है। 
उन्होंने 1980 में व्यवसाय की कमान संभाली और उनके एक अभूतपूर्व मार्किट आइडिया से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की पहुंच हर भारतीय घर तक हो गई। सुजाता राजकुमार और अर्जुन राजकुमार ने कहा, "हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर काम करने और वेल्वेट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं।" - खासखबर नेटवर्क

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]