businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


500 मिलियन टन कोयले का रिकॉर्ड परिवहन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 record transportation of 500 million tonnes of coal 594435नई दिल्ली।कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 1,012 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए मंत्रालय ने 17 अक्टूबर, 2023 तक 500 मीट्रिक टन कोयला प्रेषण करने में सफलता हासिल की है।

कोयला मंत्रालय के मुताबिक पहली छमाही के 200 दिनों में मॉनसून का मौसम होने के बावजूद 500 मीट्रिक टन कोयले का प्रेषण एक अद्वितीय उपलब्धि है।

कोयला मंत्रालय का कहना है कि वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन और प्रेषण की दर सामान्‍यत वर्ष की पहली छमाही की तुलना में अधिक होती है। इसलिए, उम्मीद है कि इस वर्ष कोयले का प्रेषण एक अरब टन से अधिक हो जाएगा।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान, 9 नवंबर, 2022 तक 500 मीट्रिक टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य हासिल किया गया था, जबकि चालू वित्‍त वर्ष के दौरान यह लक्ष्‍य उक्‍त अवधि के 23 दिन पहले ही प्राप्‍त कर लिया गया।

गौरतलब है कि इस 500 मीट्रिक टन कोयले में से 416.57 मीट्रिक टन कोयला बिजली क्षेत्र के लिए और 84.77 मीट्रिक टन गैर-नियामक क्षेत्र के लिए भेजा गया।

कोयला मंत्रालय के मुताबिक बिजली क्षेत्र में कोयला परिवहन की वृद्धि दर साल दर साल 7.27 प्रतिशत है और गैर-विनियमित क्षेत्र में साल दर साल 38.02 प्रतिशत है।

31 मार्च, 2023 तक 893.19 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया गया था। कोयला मंत्रालय के अनुसार यह ध्‍यान देने की बात है कि कोयला मंत्रालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और कैप्टिव, वाणिज्यिक खदानों का महत्‍वपूर्ण योगदान है।(आईएएनएस)


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]