रियलमी नारजो 10 सीरीज का लॉन्च फिर टला
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2020 | 

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी
ने भारत में नारजो 10 सीरीज के लॉन्च को एक बार फिर टाल दिया है। फोन को 21
अप्रैल को ऑनलाइन लॉन्च किया जाना था।
भारत सरकार ने पिछले हफ्ते
घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में
छूट दी जाएगी। इसके चलते कंपनी ने नारजो 10 सीरीज को मंगलवार को पेश करने
की योजना बनाई थी। लेकिन सरकार ने अभी तक इस सप्ताह से सिर्फ आवश्यक
वस्तुओं की ही ऑनलाइन डिलीवरी की छूट दी है।
कंपनी ने अपने बयान में
कहा, "गृह मंत्रालय (एमएचए) के हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा
गैर-जरूरी सामानों की आपूर्ति पर प्रतिबंध के आदेश के मद्देनजर अगली सूचना
तक अब रियलमी ने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री और इसके नारजो सीरीज के
लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है।"
नई सीरीज में दो नए
स्मार्टफोन है- नारजो 10 और नारजो 10 ए। रियलमी नारजो की इस सीरीज को इससे
पहले मार्च में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, बाद में रियलमी और इसके
ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट दोनों ही कंपनियों ने इसे 21 अप्रैल को लॉन्च
करने का निर्णय लिया था। (आईएएनएस)
[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]
[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]
[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]