businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI को चिंता,फिर बढेगी महंगाई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rbi fears seventh pay commission will induce inflation 26704मुंबई। रिजर्व बैंक ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग को लागू करने से सातवें वेतनमान अगले दो साल के दौरान महंगाई में एक से डेढ प्रतिशत तक इजाफा होगा।
सातवां वेतन आयोग इस वर्ष एक जनवरी से लागू किया जाना है। सरकार ने इससे पडने वाले बोझ के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था की है। वेतन आयोग को लागू करने से 1.02 लाख करोड रूपए का बोझ पडेगा। इसके अलावा रक्षा क्षेत्र के लिए एक रैंक एक पेंशन भी लागू की जानी है।
केन्द्रीय बैंक ने मंगलवार को जारी चालू वित्त वर्ष की अपनी पहली द्वैमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में सातवें वेतन आयोग का जिक्र करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान खुदरा महंगाई की दर करीब पांच प्रतिशत के आस पास रहेगी।
बैंक का कहना है कि सातवें वेतनमान को लागू करने से अगले दो साल के दौरान महंगाई में एक से डेढ प्रतिशत तक इजाफा होगा। उसने कहा है कि सातवें वेतन आयोग के लागू करने का बोझ उतना अधिक नहीं होगा जितना कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से हुआ था।