businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBIने घटाई ब्याज दर,घर-कार खरीदना सस्ता,सेंसेक्स धडाम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rbi cut down interest rates on loans 26658मुंबई। महंगाई में नरमी को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ने उम्मीदों के अनुरूप मंगलवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है, जिससे आने वाले दिनों में घर और कार ऋण के सस्ता होने की उम्मीद है। लेकिन वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों व मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार को आरबीआई द्वारा ब्याज दर में की गई 0.25 बेसिस पांइंट की मामूली कटौती नागवार गुजरी औा सेंसेक्स मंगल को 516 अंक टूट 24883 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी155 अंक टूटा।

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए रेपो दर को 0.25 प्रतिशत कम कर 6.50 प्रतिशत कर दिया। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष के लिए अपने सकल घरेलू अनुमान को 7.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। रेपो दर पर बैंकों को ऋण मिलता है। अल्पकालिक ब्याज दरों में कमी किए जाने से लोगों के घर एवं वाहन खरीदने के लिए सस्ते ऋण की उम्मीदों को बल मिला है। आरबीआई ने सीआरआर को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है।

रिजर्व बैंक ने फौरी मुद्रा बाजार और रेपो दर में तालमेल बिठाने के लिए रिवर्स रेपो दर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। वहीं, बैंक दर में 0.75 फीसदी की कटौती कर सात प्रतिशत और सीमांत स्थाई सुविधा दर (एमएसएफ) को भी 0.75 फीसदी घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है। महंगाई को लेकर आरबीआई आशांवित नजर आ रहा है और उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष के अंत तक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई की दर 4.2 प्रतिशत रह सकती है।
राजन ने कहा कि महंगाई दर छह महीने बढऩे के बाद फरवरी में घटी है। वित्त वर्ष 2017 में इसके पांच प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स करीब 300 अंक टूट गया और एनएसई का निफ्टी करीब 90 अंक लुढक़ गया। राजन ने जरूरत पडऩे पर ब्याज दरों में और कमी किये जाने का संकेत देते हुये उम्मीद जताई की बैंक कटौती का फायदा उपभोक्ताओं को पहुंचाने के लिए ऋण सस्ता करेंगे।