businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

...तो बंद हो सकते हैं बैंक खाते!

Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi asks banks to partially freeze kyc non compliant accountsमुंबई। बैंक द्वारा बार-बार याद दिलाने के बावजूद अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों का पालन नहीं करने वाले ग्राहकों को समस्या हो सकती है। रिजर्व बैंक ने बैंकों से ऎसे खातों पर आंशिक रूप से रोक लगाने तथा उसके बाद जरूरत पडने पर उन्हें बंद करने को कहा। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, बैंकों द्वारा बार-बार केवाईसी का अनुपालन को लेकर याद कराए जाने के बावजूद ऎसा नहीं करने पर यह निर्णय किया गया है कि बैंक ऎसे खातों पर आंशिक रूप से रोक लगाएं। केंद्रीय बैंक के अनुसार बैंकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि वे आंशिक रोक लगाने से पहले शुरू में संबंधित ग्राहकों को तीन महीने का नोटिस दें और उसके बाद और तीन महीने उन्हें इसकी याद दिलाएं। रिजर्व बैंक ने कहा कि उसके बाद बैंक खातों पर आंशिक रोक लगाने का कदम उठाए और जरूरत पडने पर उसे बंद कर दे।