businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेटिंग एजेंसी ने बजट को सराहा, बताया - 'राजकोषीय समेकन से क्रेडिट प्रोफाइल पर होगा सकारात्मक असर'

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rating agency praised the budget said   fiscal consolidation will have a positive impact on the credit profile 656278नई दिल्ली। ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने आम बजट 2024-25 को सराहा है और सरकार की राजकोषीय समेकन के लिए प्रतिबद्धता की तारीफ की है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बजट को क्रेडिट पॉजिटिव बताया है।  

अपने बयान में मूडीज ने कहा कि बजट में सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल खर्च में से करीब 23 प्रतिशत राशि आवंटित की है, जो कि नीतियों में निरंतरता दर्शाता है। वहीं, ब्याज भुगतान कुल खर्च का 24 प्रतिशत से कम है। इस हिसाब से पूरा बजट क्रेडिट पॉजिटिव है।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 4.9 प्रतिशत रखा है, जो कि अंतरिम बजट में निर्धारित किए गए 5.1 प्रतिशत से कम है। इस गति से वित्त वर्ष 2025-26 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.5 प्रतिशत करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि बजट में सरकार की राजकोषीय समेकन जारी रखने की प्रतिबद्धता दिखी। वहीं, इन्फ्रास्ट्रक्चर में पूंजीगत निवेश के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो दिखाता है कि सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने पर है, जिससे देश के विकास की गति को तेज रखा जा सके।

रेटिंग एजेंसी ने आगे कहा कि विदेशी कंपनियों पर टैक्स कम करने से भारत में रोजगार सृजन करने और निवेश में मदद मिलेगी। फिच रेटिंग ने अपने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 का बजट सरकार द्वारा राजकोषीय घाटा कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके साथ ही पूंजीगत निवेश का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

फिच ने आगे कहा कि राजकोषीय समेकन से भारत का डेट रेश्यो मध्यम अवधि में नीचे जाएगा और यह भारत की क्रेडिट प्रोफाइल को मजबूत करेगा।
--आईएएनएस

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]