businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेटिंग एजेंसियों ने वेदांता को दी क्लीन चिट, वित्तीय हालत बेहद सुदृढ़

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rating agencies give clean chit to vedanta financial condition is very strong 737587मुंबई। भारत की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों, क्रिसिल रेटिंग्स और आईसीआरए ने वेदांता लिमिटेड की क्रेडिट रेटिंग्स को फिर से पुष्ट कर कायम रखा है। यह कंपनी की समग्र व्यावसायिक सस्टेनेबिलिटी, स्वस्थ वित्तीय प्रदर्शन और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के प्रति दृढ़ता में निरंतर विश्वास को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रबंधन और चुनिंदा ऋणदाताओं से मिली जानकारी के आधार पर, रेटिंग एजेंसी समझती है कि वर्तमान में किसी भी ऋणदाता या निवेशक से कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं आई है। 
रेटिंग एजेंसी ने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के लिए क्रिसिल एएए और वेदांता के लिए एए की अपनी दीर्घकालिक रेटिंग की फिर से पुष्टि की। आईसीआरए ने अपनी दीर्घकालिक रेटिंग एए को फिर से पुष्ट किया है। इन एजेंसियों का यह दृढ़ कथन शॉर्ट-सेलर वायसरॉय के आरोपों का एक मजबूत खंडन है। वायसरॉय ने वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी, वेदांता रिसोर्सेज पर संरचनात्मक अधीनता और ऋण चुकाने के लिए लाभांश पर निर्भरता का आरोप लगाया था। 
क्रिसिल की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद से वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दोनों के शेयर की कीमतें पहले ही ठीक हो चुकी हैं। क्रिसिल रेटिंग्स ने 9 जुलाई, 2025 को प्रकाशित वेदांता समूह पर शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट और उसके बाद वेदांता लिमिटेड तथा हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड के शेयर मूल्यों में हुई इंट्राडे अस्थिरता पर ध्यान दिया है। इसके जवाब में, वेदांता प्रबंधन ने 9 जुलाई, 2025 की अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। 
क्रिसिल ने नोट किया है कि रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद से वेदांता लिमिटेड (वीईडीएल) और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के शेयर मूल्यों में सुधार हुआ है। क्रिसिल के पास वेदांता समूह की 11 संस्थाओं, जिनमें हिंदुस्तान जिंक, ईएसएल स्टील लिमिटेड, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड और सेसा रिसोर्सेज लिमिटेड शामिल हैं, की रेटिंग बकाया है और सभी के लिए रेटिंग की फिर से पुष्टि की गई है। 
क्रिसिल अपनी सभी बकाया रेटिंग्स को निरंतर निगरानी में रखता है। नोट में कहा गया है कि वेदांता और उसकी सहायक कंपनियों की रेटिंग उनके भारतीय परिचालनों के व्यावसायिक जोखिम प्रोफाइल की ताकत और स्वस्थ वित्तीय प्रदर्शन द्वारा समर्थित बनी हुई है। इसी तरह, आईसीआरए ने समूह की ऋण को लगातार कम करने की प्रतिबद्धता से संतुष्टि व्यक्त की है। 
वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) के ऋण सहित शुद्ध ऋण ध् ओपीबीडीआईटीए, वित्त वर्ष 2024 में रिपोर्ट किए गए 3.2 गुना के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में 2.5 गुना तक सुधर गया। विशेष रूप से एल्युमीनियम और जिंक परिचालन में अच्छी लाभप्रदता से समूह के उत्तोलन प्रोफाइल को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, आईसीआरए वेदांता लिमिटेड (वीडीएल) के समायोजित उत्तोलन और कवरेज मेट्रिक्स की गणना करने के लिए वीआरएल के कुल ऋण और वित्तीय खर्चों पर विचार करता है। 
क्रेडिट रेटिंग पद्धति के अनुसार, एएए रेटिंग का अर्थ है कि इस रेटिंग वाले उपकरण वित्तीय दायित्वों के समय पर भुगतान के संबंध में उच्चतम स्तर की सुरक्षा रखते हैं। ऐसे उपकरणों में सबसे कम क्रेडिट जोखिम होता है। इसी तरह, एए रेटिंग का अर्थ है कि इस रेटिंग वाले उपकरण वित्तीय दायित्वों के समय पर भुगतान के संबंध में उच्च स्तर की सुरक्षा रखते हैं। 
ऐसे उपकरणों में बहुत कम क्रेडिट जोखिम होता है। इसलिए, वेदांता के अस्थिर ऋण और वित्तीय नाजुकता के संबंध में रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और उनका कोई विश्वसनीय आधार नहीं है। यह देखते हुए कि वेदांता के उपकरणों में उच्चतम एएए और बहुत उच्च एए क्रेडिट रेटिंग हैं, यह स्पष्ट रूप से उनकी मजबूत वित्तीय स्थिति और अपने दायित्वों को समय पर पूरा करने की असाधारण क्षमता को दर्शाता है। 
ऐसी रेटिंग्स सबसे कम क्रेडिट जोखिम को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं, जो भेद्यता या अस्थिरता के किसी भी दावे का दृढ़ता से खंडन करती हैं। वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के स्तर पर, ऋण के हालिया पुनर्वित्त ने लंबी अवधि में परिपक्वता प्रोफाइल को सुगम बनाया है और वित्त वर्ष 2026 के बाद वित्त लागत को कम करने की संभावना है।

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]