businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे के शेयर 9 फीसदी तक गिरे
 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 railway shares fell by 9 percent 614227नई दिल्ली। हाल में तेजी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान रेलवे के शेयरों में भारी गिरावट आई। बीएसई पर रेलटेल 9.5 फीसदी गिरकर 401.40 रुपए पर है। इरकॉन 9.4 फीसदी गिरकर 241.95 रुपए पर है। रेल विकास निगम 7.25 फीसदी गिरकर 297 रुपए पर है। रेल विकास निगम का स्टॉक 10 फीसदी के निचले सर्किट के करीब है।

राइट्स 7.3 फीसदी गिरकर 581 रुपए पर है। टेक्समैको रेल 6.8 फीसदी गिरकर 202 रुपए पर है। आईआरसीटीसी 4 फीसदी नीचे है।

सोनी द्वारा विलय रद्द करने के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में 9.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 71,328.53 अंक पर है। एचडीएफसी बैंक 2 फीसदी नीचे है, एशियन पेंट्स 2 फीसदी नीचे है, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2 फीसदी नीचे है।

उधर, निफ्टी 33 अंक गिर कर 21,538.45 पर कारोबार कर रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी ने साप्ताहिक और दैनिक चार्ट पर मंदी का एक पैटर्न बनाया है। जब तक निफ्टी 21,852 के प्रतिरोध को पार नहीं कर लेता, तब तक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। निफ्टी के लिए 21,449 और 21,150 पर सपोर्ट दिख रहा है।

--आईएएनएस

[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]