businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 punjab national bank celebrated international day of disabled persons 687428नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक ने इस वर्ष की थीम, समावेशी और स्थायी भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व के संवर्धन पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया। 
इस कार्यक्रम में एमडी और सीईओ, कार्यपालक निदेशक (ईडी), मुख्य सतर्कता अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, जिन्होंने बैंक के व्यवसाय विकास में दिव्यांग स्टाफ सदस्यों के योगदान की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया। अंचल तथा मंडल कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ फील्ड में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। 
इस अवसर पर पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहाकि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर, हम दिव्यांग स्टाफ सदस्यों के अमूल्य योगदान पर विचार करते हैं और हमारे पीएनबी वॉरियर्स की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। पीएनबी में, समावेशिता और समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें ऐसा माहौल बनाने के लिए प्रेरित करती है जहाँ हर कोई आगे बढ़ सकता है। रिकवरी और स्लिपेज के प्रबंधन में हमारे वॉरियर्स का उत्कृष्ट योगदान उनकी समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण है। आइए हम सभी रूपों में विविधता को अपनाएं, अपने वॉरियर्स के प्रयासों को पहचानें, और मिलकर एक ऐसा कार्यस्थल बनाने के लिए काम करें जो न केवल समावेशी और सुलभ हो, बल्कि सभी को सशक्त करे। 
इस अवसर के उपलक्ष्य में बैंक ने अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए तीन दिव्यांग कर्मचारियों संदीप नेगी को राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 में पैरा ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतने के लिए, परवीन शर्मा को 2022 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली दृष्टिबाधित भारतीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिए और कुमारी पूजा गुप्ता को बहरीन में आयोजित वर्ल्ड बोकिया चैलेंजर सीरीज़ 2024 में कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। 
इसके अतिरिक्त, शीर्ष तीन पीएनबी वॉरियर्स को बैंक में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बैंक के अंचल कार्यालयों में सम्पूर्ण भारत में असाधारण उपलब्धियों वाले दिव्यांग कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, बैंक ने 6वें दिल्ली राज्य खेलों के लिए दिल्ली बधिर खेल संघ को तथा 52वें दिल्ली बधिर खेलों के लिए दिल्ली बधिर संघ को वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]