businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उत्पादन घटने से दालों की कीमत बढ़ी : सुब्रह्मण्यम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 pulses production shortfall causing price risesubramanian 50529पटना। दालों की खेती घटने और उत्पादन कम रहने के कारण कीमत बढ़ी है। जबकि सब्जियों की कीमत बाजार की ताकतों के कारण बढ़ी है। यह बात रविवार को मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने कही।

यहां एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीयों के भोजन में दाल की जगह बढ़ती जा रही है और ऐसे में दाल का कम उत्पादन होने के कारण इसकी कीमत बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित कई दूसरे उपाय किए हैं।

उन्होंने कहा कि दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाना चाहिए।

हाल ही में टमाटर की बढ़ी कीमतों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत बाजार की ताकतों के कारण बढ़ी है। (आईएएनएस)