चीन की सोना उत्पादक कंपनी का मुनाफा पहली छमाही में घटा
Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2016 | 
बीजिग। चीन की सबसे बड़ी सूचीबद्ध सोना उत्पादक कंपनी जिजिन माइनिंग का 2016 की पहली छमाही में मुनाफा 60.48 प्रतिशत घटा है।
शंघाई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का इस दौरान शुद्ध लाभ 53 करोड़ युआन (7.934 करोड़ डॉलर) रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1.34 अरब युआन रहा था।
इस दौरान आय 38.89 अरब युआन रही। इसमें सालाना आधार पर 0.15 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है।
बयान के मुताबिक, कंपनी तांबा, कांसा और जस्ते जैसी धातुओं का भी उत्पादन करती है। 2016 की पहली छमाही में कंपनी के उत्पादन और बिक्री में हालांकि वृद्धि हुई है, पर मुनाफा घटा है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)