businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में नए फोल्डेबल्स के लिए रिकॉर्ड 40 प्रतिशत अधिक हुई प्री-बुकिंग : सैमसंग

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pre bookings for new foldables in india increased by record 40 percent samsung 654223नई दिल्ली, । सैमसंग ने मंगलवार को अपनी छठी पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप6 के लिए रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर की घोषणा की है।

पहले 24 घंटों में गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और जेड फ्लिप6 के लिए प्री-ऑर्डर पिछली पीढ़ी के फोल्डेबल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक हुए।

सैमसंग इंडिया के एमएक्‍स बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन ने कहा, "हम भारत में अपने नए फोल्डेबल गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप6 के लिए उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया से खुश हैं। नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर में 1.4 गुना वृद्धि दर्शाती है कि भारतीय उपभोक्ता नई तकनीक को सबसे तेजी से अपनाने वालों में से हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में गैलेक्सी एआई का अनुभव उपयोगकर्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं। साथ ही गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप6 की सफलता हमें भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट नेतृत्व को मजबूत करने में मदद करेगी।''

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए, गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और जेड फ्लिप6 का निर्माण सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में किया जा रहा है।

नए फोल्डेबल अब तक के सबसे पतले और हल्के गैलेक्सी जेड सीरीज डिवाइस हैं, और सीधे किनारों के साथ बिल्कुल सिमिट्रिकल डिजाइन के साथ आते हैं। गैलेक्सी जेड सीरीज भी बेहतर आर्मर एल्युमिनियम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस है, जो इसे अब तक की सबसे टिकाऊ गैलेक्सी जेड सीरीज बनाता है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड6 में बड़ी स्क्रीन का अधिकतम उपयोग करने और आपकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए एआई-संचालित सुविधाओं और उपकरणों की एक सीरीज दी गई है। जिसमें नोट असिस्ट, कंपोजर, स्केच टू इमेज, इंटरप्रेटर, फोटो असिस्ट और इंस्टेंट स्लो-मो शामिल है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड6 की शुरुआती कीमत 164,999 रुपये (12GB+256GB) है, जबकि गैलेक्सी जेड फ्लिप6, 109,999 रुपये (12GB+256GB) से उपलब्ध है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप6 के अलावा सैमसंग ने एआई-इन्फ्यूज्ड गैलेक्सी इकोसिस्टम उत्पाद गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा गैलेक्सी वॉच7 और गैलेक्सी बड्स3 सीरीज भी पेश की, जिनके प्री-ऑर्डर 10 जुलाई से चल रहे हैं।

गैलेक्सी वॉच 7 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये है। कंपनी ने कहा कि सैमसंग के नए गैलेक्सी बड्स3 की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी बड्स3प्रो की कीमत 19,999 रुपये है।

--आईएएनएस
 

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]