पाउंड 31 वर्षों के निचले स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2016 | 

लंदन। ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड का गुरुवार को 31 वर्षों के निचले स्तर पर कारोबार जारी है।ब्रिटेन का यूरोपीय संघ (ईयू) से निकलने के पक्ष में मतदान की वजह से पाउंड में कमजोरी बनी हुई है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की मुद्रा येन, डॉलर के मुकाबले तीसरे दिन भी मजबूत है।
ब्रिटेन द्वारा 24 जून को ईयू से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के बाद से येन में लगभग पांच प्रतिशत की मजबूती है।
ब्रेक्सिट की वजह से सोने की कीमत में भी तेजी आई है। सोना का मूल्य दो साल के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है।
(आईएएनएस)