businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएनबी ने चौथी तिमाही में 51.7 प्रतिशत के उछाल के साथ 4,567 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ किया दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb reports 517 per cent jump in fourth quarter net profit to rs 4567 crore 720635नई दिल्ली । सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 4,567 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3,010 करोड़ रुपए के आंकड़े से 51.7 प्रतिशत अधिक है।
 
पीएनबी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.90 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश घोषित किया है।
जमा पर दिए गए ब्याज और ऋण पर अर्जित ब्याज के बीच का अंतर, बैंक की शुद्ध ब्याज आय चौथी तिमाही के लिए 4 प्रतिशत बढ़कर 10,757 करोड़ रुपए हो गई।
पीएनबी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.90 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है।
लाभांश बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता की परिसंपत्ति गुणवत्ता जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बेहतर हुई, जिसमें ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स पिछली तिमाही के 4.09 प्रतिशत से घटकर 3.95 प्रतिशत हो गईं।
चौथी तिमाही के दौरान नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स मामूली रूप से घटकर 0.41 प्रतिशत रह गईं, जो तीसरी तिमाही में 0.4 प्रतिशत थीं।
पीएनबी बोर्ड ने बेसल III अनुपालन बॉन्ड जारी कर 8,000 करोड़ रुपए की नई फंडिंग जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
इसमें 4,000 करोड़ रुपए तक के अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड और 4,000 करोड़ रुपए तक के टियर-II बॉन्ड शामिल हैं, जिन्हें वित्त वर्ष 2026 के दौरान एक या अधिक किस्तों में जुटाया जाएगा।
पीएनबी का वैश्विक कारोबार वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 14.03 प्रतिशत बढ़कर 26,83,260 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 23,53,038 करोड़ रुपए था।
वैश्विक जमा राशियों में सालाना आधार पर 14.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो मार्च 2025 तक 15,66,623 करोड़ रुपए हो गई, जो मार्च 2024 तक 13,69,713 करोड़ रुपए थी।
ग्लोबल एडवांस 9,83,325 करोड़ रुपए से 13.56 प्रतिशत बढ़कर 11,16,637 करोड़ रुपए हो गया।
--आईएएनएस
 

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]