businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices rise again amid volatility in oil market 492497नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को चौथे दिन भी तेजी रही और बेंचमार्क क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर बना रहा।

देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत रविवार को 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 102.39 रुपये प्रति लीटर हो गई।

डीजल के दाम पिछले 10 दिनों में आठ बार बढ़ाए गए हैं, इससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 2.15 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई है, लेकिन तेल कंपनियों ने इस सप्ताह पंप की कीमतों में बढ़ोतरी की, क्योंकि हाल ही में उत्पाद की कीमतों में तेजी आई है। पेट्रोल की कीमत भी पिछले छह दिनों में से पांच दिनों में बढ़ी है, इसकी कीमत 1.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। (आईएएनएस)

[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]