businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी रुकी, खुदरा दरें अपरिवर्तित

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel price rise paused retail rates unchanged 483286नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने लंबे ब्रेक के बाद गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.18 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

देश भर में भी ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। ईंधन की कीमतों में आखिरी बार मंगलवार को संशोधन किया गया था।

1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की प्राइस लाइन से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 60 दिनों में 8.41 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि है। इसी तरह, दिल्ली में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.45 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई।

हालांकि, तेल कंपनियों ने गुरुवार को उपभोक्ताओं को राहत दी, ईंधन की कीमतों को अपरिवर्तित रखा, जिससे कीमतों में ठहराव आया है।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अब 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। अक्टूबर 2018 में यह 80 डॉलर प्रति बैरल से अधिक था, लेकिन फिर भी पूरे देश में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के आसपास थीं।

अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में ईंधन की कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं और इस अवधि में खुदरा कीमतों में कमी लाने का एकमात्र तरीका केंद्र और राज्यों दोनों द्वारा कर में कटौती करना है।

ईंधन की कीमतें पहले से ही हर रोज नई ऊंचाई को छू रही हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है, जहां यह अब 109.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहां तक कि शहर में डीजल की कीमत 102.12 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई शहर में जहां 29 मई को पहली बार पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चले गए, वहीं मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। गुरुवार को भी यह इसी स्तर पर बना रहा। शहर में डीजल की कीमतें भी बढ़कर 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गईं, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है। (आईएएनएस)

[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]