businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम मनी को सेबी से रिसर्च एनालिस्ट के रूप में पंजीकरण मिला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm money gets registration from sebi as research analyst 709558नई दिल्ली। वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा सेबी (रिसर्च एनालिस्ट) विनियम, 2014 के तहत रिसर्च एनालिस्ट के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। 
इस पंजीकरण के साथ, पेटीएम मनी अब सेबी के दिशानिर्देशों के अनुरूप रिसर्च सर्विसेस प्रदान कर सकेगा, जिसमें निवेश संबंधी इनसाइट्स, रिसर्च रिपोर्ट और डेटा-आधारित विश्लेषण शामिल हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि पेटीएम मनी के उस उद्देश्य के अनुरूप है, जिसके तहत वह निवेश जगत में अपनी सेवाओं का विस्तार करना, यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना और रिटेल तथा इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित इनसाइट्स प्रदान करना चाहता है। 
इन सेवाओं को जल्द ही पेटीएम मनी ऐप में एक रिसर्च और एडवाइज़री सुविधा के रूप में जोड़ा जाएगा, जिससे निवेशक उचित निर्णय ले सकें और अपने वित्तीय लक्ष्यों को अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकें। - खासखबर नेटवर्क

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]