नवंबर में यात्री कारों की बिक्री सपाट रही : सियाम
Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2016 | 

नई दिल्ली। नवंबर में यात्री कारों की बिक्री में 0.29 फीसदी का इजाफा हुआ है और कुल 1,73,606 कारों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,73,111 कारों की बिक्री हुई थी। उद्योग के आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली।
अक्टूबर में यात्री कारों की बिक्री में 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और 1,95,036 कारों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन माह में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 10.07 फीसदी का इजाफा हुआ और यह कुल 53,800 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि वैन की बिक्री में 7.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 13,573 वैन की बिक्री हुई।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के मुताबिक पिछले महीने कुल यात्री वाहन जिसमें कार, यूटिलिटी वाहन और वैन शामिल हैं, की बिक्री 1.82 फीसदी बढ़ी और कुल 2,40,979 वाहनों की बिक्री हुई।
वहीं, अक्टूबर में कुल यात्री वाहन की बिक्री में 4.48 फीसदी का इजाफा हुआ था और कुल 2,80,677 वाहनों की बिक्री हुई थी।
नवंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 11.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 45,773 वाहनों की बिक्री हुई। इस क्षेत्र को आर्थिक गतिविधियों का सूचक माना जाता है।
समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 25.90 फीसदी की गिरावट आई और कुल 33,662 वाहनों की बिक्री हुई। इस दौरान दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड) की बिक्री 5.85 फीसदी घटी और कुल 12,43,251 वाहनों की बिक्री हुई।(आईएएनएस)