businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उत्पादन कम होने से पाम ऑयल की कीमतों में उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 palm oil prices rise due to reduced production 687213वर्ष 2024 में पाम ऑयल के दाम 36 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुके हैं 
जयपुर (रामबाबू सिंघल)। 

पाम ऑयल के भावों में तेजी का रुख जारी है। मलेशिया में पाम ऑयल की कीमतें फिर से 5000 रिंगिट के पार निकल गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूती जारी है। एक अनुमान के अनुसार पाम ऑयल के भाव ढाई साल की ऊंचाई के करीब पहुंच गए हैं। पाम तेल एक हफ्ते में लगभग 8 फीसदी महंगा हो गया है। 

आपको बता दें वर्ष 2024 में पाम ऑयल के दाम 36 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुके हैं। पाम ऑयल की सप्लाई घटने से तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मलेशिया में पाम तेल के दाम 5500 रिंगिट प्रति टन के आसपास पहुंच सकते हैं। 

मलेशिया ने दिसंबर से एक्सपोर्ट टैक्स डिलीवरी 62 डॉलर बढ़ाई है। एक जनवरी से शुरू होने वाला इंडोनेशिया का बी40 से भी पाम ऑयल पर असर दिखेगा। इस साल पाम का कम उत्पादन भी तेजी का कारण बना हुआ है। गौरतलब है कि सन फ्लावर के भाव 1220 से 1320 डॉलर होने के कारण भी पाम तेल को सपोर्ट मिल रहा है।

[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]