businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रेग्जिट की आहट से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 950 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 outcry in bazar due to briexit trends sensex rolled 950 points 49492मुंबई। यूरोपीयन यूनियन से ब्रिटेन का अलग होना तय हो गया है। शुक्रवार को इस रायशुमारी के नतीजों से दुनियाभर के शेयर बाजार बुरी तरह लडख़ड़ा गए हैं। यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने की खबर की आहट मिलते ही शेयर बाजार में कोहराम मच गया है। आज बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहा है। भारतीय सेंसेक्स सुबह 940 अंकों की गिरावट के साथ खुला। वहीं, निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट हुई जबकि बैंक निफ्टी भी करीब 650 अंक और मिडकैप इंडेक्स 350 अंक नीचे आ गया है। ब्रिटेन की करंसी पाउंड भी अपने 31 साल के न्यूनतम स्तर पर है।
शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 948.54 अंक लुढक़ कर 27 हजार के मार्क से नीचे 26,053.68 पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी ब्रिटेन की आंधी में अपने 281.50 अंक गंवाते हुए कारोबार शुरू किया। इसके साथ ही देश के कारोबार में इंफोसिस, टाटा ग्रुप और भारती फोर्ज जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर्स के भाव 11 फीसदी और डीवीआर 10 फीसदी टूटा है। वहीं टाटा स्टील का शेयर करीब 6 फीसदी लुढक़ा है। कारोबार के दौरान मेटल शेयर सबसे ज्यादा टूटते नजर आ रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 96 पैसे कमजोर हो गया है। जापान का स्टॉक एक्सचेंज भी 8 फीसदी लुढक गया है।
आज जापान का निक्केई 3.15 फीसदी गिरकर 15740 अंक के आसपास कारोबार रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स करीब 1 फीसदी घटकर 2770 अंक के आसपास दिख रहा है। जबकि हैंगसेंग 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 20270 अंक के नीचे दिख रहा है।
ताइवान का बाजार 1.75 फीसदी घटकर 8530 के नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि कोस्पी 2.2 फीसदी गिरकर 1940 के करीब दिख रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.5 फीसदी घटकर 2870 के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 8090 के आसपास नजर आ रहा है।
ब्रक्जिट नतीजों से लडख़ड़ाया पाउंड
दूसरी ओर, रायशुमारी के शुरूआती नतीजों के बीच पाउंड ने गोता लगा दिया। नतीजे आने से पहले पाउंड 1.50 डॉलर पर चल रहा था, लेकिन जब नतीजों का रुझान यूरोपीय यूनियन से अलग होने के पक्ष में दिका, तो पाउंड 1.41 डॉलर पर आ गया। इसके बाद गोता लगाने का दौर शुरू हुआ और पाउंड 31 साल के सबसे नीचले स्तर पर आ गया। डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को पाउंड 1.3466 पर रहा।
औंधे मुंह गिरा रुपया
इधर भारत के करेंसी बाजार में भी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है और रुपया 1 मार्च 2016 के बाद सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 66 पैसे की भारी गिरावट के साथ 67.91 के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानि गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 67.24 पर बंद हुआ था।