‘ओप्पो एफ 7’ 26 मार्च को भारत में लांच होगा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2018 | 

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो 26 मार्च को भारत में अपने ‘एफ’ सीरीज के अंतर्गत एफ 7 को लांच करने जा रही है। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘‘फोन निर्माता ने एफ 5 स्मार्टफोन के साथ एआई-आधारित ‘ब्यूटी रिकग्नेशन’ फीचर पेश किया था और अब नई एफ 7 इस प्रौद्योगिकी का दूसरा चरण है।’’
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में एफ 7 लांच करने के बाद अन्य दक्षिण एशियाई बाजारों में इस फोन को पेश करेंगी।
यह फोन ‘सेंसर हाई डायनेमिक रेंज’ के साथ 25 मेगापिक्सल की सुविधा और साथ ही ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ऑगमेंटेंड रियल्टी(एआर) से लैस है।
कंपनी का दावा है कि इस फोन की एआई प्रौद्योगिकी से फोन की बैट्री दक्षता में इसके पूर्ववर्ती फोन एफ 5 से 80 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।
(आईएएनएस)
[@ जानें, महिलाओं के लिए कौन सा अंग उनसे जु़डे किस राज को खोलता है!]
[@ जीरा के लाभ क्या जानते हैं आप! ]
[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]