बजट पेश होने से पहले बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | 

मुंबई। वित्त मंत्री अरुण जेटली आज वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करने वाले हैं। बजट घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख नजर आया और बाजार हरे निशान में खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 160.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,125.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,061.20 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.97 अंकों की बढ़त के साथ 36048.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,044.55 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ कुछ इस तरह इंटरनेशनल मार्केट में बनाए करियर]
[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]
[@ इस महीने में जन्मी लड़कियों का ऐसा होता है स्वभाव]