मुंबई। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 40.16 अंकों की मजबूती के साथ 33,817.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,468.80 पर कारोबार करते देखे गए। [@ अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस]
[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]
[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]