हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 86.83 अंकों की मजबूती के साथ 34,187.96 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,484.20 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.4 अंकों की बढ़त के साथ 34167.53 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,495.30 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]
[@ एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए]
[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]