हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.03 बजे 30.70 अंकों की मजबूती के साथ 32,999.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.90 अंकों की मजबूती के साथ 10,132.60 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.19 अंकों की बढ़त के साथ 33030.87 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.95 अंकों की मजबूती के साथ 10,151.65 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ यह खास आलू खाओ और रहो जवान]
[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]
[@ गाय के एक लीटर मूत्र में
10 मिलीग्राम सोना]