businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक राज्य, एक कीमत: पेट्रोल पंप डीलरों ने राजस्थान सरकार के कदम की सराहना की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 one state one price petrol pump dealers laud rajasthan governments move 625277जयपुर । राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के लिए 'अलग-अलग शहर, अलग-अलग कीमत' को "विसंगति" बताने और इस अवधारणा को खत्म करने के एक दिन बाद, राज्य में पेट्रोलियम पंप डीलर्स एसोसिएशन ने इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद व्यक्त की कि पेट्रोल जल्द ही जीएसटी के दायरे में आ जाएगा।

राजस्थान में पेट्रोलियम पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "'एक कीमत, एक राज्य' की यह अवधारणा स्वागत योग्य कदम है। राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहाँ हर जिले में पेट्रोल-डीजल की समान कीमत है। अब, हमें उम्मीद है कि पेट्रोल जल्द ही जीएसटी के दायरे में आ जाएगा।"

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को कहा था कि उनकी सरकार ने उस विसंगति को दूर कर दिया है जिसके तहत राज्य के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की दरें अलग-अलग थीं।

जिन जिलों में पेट्रोल-डीजल की दरें अधिक थीं, वहाँ दोनों ईंधनों के दाम काफी ज्यादा घटाये गये, जबकि जिन जिलों में दरें कम थीं, वहाँ दाम कम घटे।

राज्य सरकार ने भी वैट में दो फीसदी की कटौती की, जबकि केंद्र ने पेट्रोल-डीजल दो-दो रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया।

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल शुक्रवार सुबह से सस्ती दरों पर उपलब्ध हो गए।

सीएम शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कम कीमतों से राज्य सरकार की आमदनी 1,500 करोड़ रुपये कम हो जायेगी।

--आईएएनएस

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]