businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल विपणन कंपनियों ने छठे दिन भी ईंधन मूल्य नहीं किया बदलाव

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 omcs continue to hold fuel price revision for 6th day 490664नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने शनिवार को लगातार छठे दिन खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी तरह, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के अन्य प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमत क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये, 101.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।

पेट्रोल की कीमत के साथ-साथ डीजल की दरें भी अपरिवर्तित रहीं।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में ईंधन क्रमश: 88.62 रुपये, 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में वृद्धि जारी रहने से खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिका में तूफान ईडा के बाद जारी आपूर्ति चिंताओं से समर्थित बेंचमार्क ब्रेंट फ्यूचर्स वर्तमान में 73-प्रति-बैरल-चिह्न् डॉलर के करीब हैं।

देश भर में भी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार को स्थिर रहीं, लेकिन उनकी खुदरा दरें विभिन्न राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर भिन्न थीं।

तेल कंपनियों द्वारा अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत, दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और बदलाव किया जाना है।

कीमतों की दैनिक समीक्षा और बदलाव पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों पर आधारित है। (आईएएनएस)


[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]