businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

NSE पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता देगा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nse will provide financial aid to the families of the victims of pahalgam terror attack 718115मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस अमानवीय हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की सहायता के लिए एनएसई ने 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, जिसके तहत प्रत्येक परिवार को लगभग 4 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। 
एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशीषकुमार चौहान ने कहा, यह हमारे देश के लिए सामूहिक शोक का क्षण है। हमारी प्रार्थनाएं और भावनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनएसई इस दुःख और संकट के समय देश के साथ खड़ा है।

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]