businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2024 में एनएसई का मार्केट कैप 21 प्रतिशत बढ़कर 438 लाख करोड़ हुआ, 301 कंपनियां हुई लिस्ट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nse market cap increased by 21 percent to rs 438 lakh crore in 2024 301 companies listed 693639मुबंई । भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 ऐतिहासिक रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मार्केट कैप 31 दिसंबर, 2024 तक सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 438.9 लाख करोड़ रुपये (5.13 ट्रिलियन डॉलर) हो गया है, जो कि 29 दिसंबर, 2023 को 361.05 लाख करोड़ रुपये (4.34 ट्रिलियन डॉलर) था।  

एनएसई द्वारा मंगलवार को जारी किए गए डेटा में बताया गया कि 2024 में एनएसई पर कुल 301 कंपनियां लिस्ट हुई हैं। इसमें से 90 मेनबोर्ड और 178 एसएमई कंपनियां थी। वहीं, 33 कंपनियों की डायरेक्ट लिस्टिंग हुई है।

2024 में 90 मेनबोर्ड कंपनियों का आईपीओ आया था। इन सभी कंपनियों ने कुल मिलाकर 1.59 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। मेनबोर्ड कंपनियों में औसत आईपीओ साइज 1,772 करोड़ रुपये था। इस साल सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया ने पेश किया था। इसका साइज 27,859 करोड़ रुपये था। सबसे छोटा 72 करोड़ रुपये का आईपीओ विभोर स्टील ट्यूब द्वारा पेश किया गया था।

इस साल 178 एसएमई कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 7,348 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एसएमई आईपीओ का औसत साइज 41 करोड़ रुपये था। सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ दानिश पावर ने पेश किया था। इसका इश्यू साइज 198 करोड़ रुपये था।

साल का सबसे छोटा एसएमई आईपीओ एचओएसी फूड्स इंडिया लिमिटेड द्वारा पेश किया गया था। इसका साइज 6 करोड़ रुपये था। 2024 में निफ्टी-50 ने सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

31 दिसंबर, 2024 को कारोबार बंद होने के बाद इसकी वैल्यू 23,645 थी, जो कि 29 दिसंबर, 2023 को 21,731 थी।

एनएसई के सूचकांकों में सबसे अधिक 27.4 प्रतिशत का रिटर्न निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स ने दिया है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 50 और निफ्टी मिडकैप 50 ने क्रमश: 25.3 प्रतिशत और 21.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

एनएसई का मार्केट कैप टू जीडीपी रेश्यो 31 दिसंबर, 2024 को 145 प्रतिशत था, जो कि 29 दिसंबर, 2023 को 117 प्रतिशत पर था, जो इसमें 29 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

--आईएएनएस

 

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]