businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब एयरोसिटी में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट्स-फूड आउटलेट्स, दिल्ली सरकार ने दी अनुमति

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now restaurants food outlets will remain open 24 hours in aerocity delhi government has given permission 680122नई दिल्ली । दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरोसिटी में फूड आउटलेट्स और रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी जाएगी।

दिल्ली एयरपोर्ट के पास अब एयरोसिटी में रेस्टोरेंट-फूड आउटलेट्स 24 घंटे खुले रहेंगे। प्रस्ताव को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से मंजूरी मिल गई है। दिल्ली के राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है।

वर्तमान में, दिल्ली एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। ऐसे में यहां राजस्व बढ़ाने की कई संभावनाएं हैं। इस निर्णय के बाद लाइसेंस फीस के जरिए राजस्व में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस बाबत प्रस्ताव दिया गया था कि दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी में स्थित फूड आउटलेट्स और रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी जाए, जिससे सरकार का राजस्व बढ़ सके।

बता दें कि गुरुग्राम में रेस्तरां को अतिरिक्त शुल्क के बदले देर तक खुला रखने की अनुमति है, जिससे वहां का राजस्व बढ़ता है। साथ ही एयरोसिटी में मौजूदा कुछ फोर-स्टार और उससे ऊपर के होटल पहले से ही 24 घंटे खुले रहते हैं। इसी तर्ज पर राजस्व बढ़ाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास स्थित एयरोसिटी में फूड आउटलेट्स-रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखने की तैयारी चल रही है।

एयरोसिटी क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखने से न केवल पर्यटकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। ऐसे में एयरोसिटी के रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी जाए, इस प्रस्ताव की सीएम आतिशी से मंजूरी मिल गई है।

गौरतलब है कि लगातार दिल्ली सरकार इस तरह के निर्णय लेकर अपने राजस्व को बढ़ा रही है। लगातार ऐसे कामों को जनता के बीच रख कर दिल्ली सरकार ये भी बता रही है कि वो दिल्ली की जनता के लिए काम कर रही है।

--आईएएनएस

 

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]