डेल के पीसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2016 | 

बेंगलुरू। कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डेल इंडिया का विंडोज 10 आधारित पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) खरीदने पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2016 एडिशन इसके साथ प्रीइंस्टाल मिलेगा।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रीबंडल्ड पीसी की कीमत 25,890 रुपये से शुरू होगी तथा इंसपाइरोन, एक्सपीएस, एलियनवेयर और वोस्टो रेंज के पीसी के साथ यह ऑफर उपलब्ध है।
डेल इंडिया के उत्पाद विपणन अधिकारी (कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस) एलेन जोश ने एक बयान में कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2016 एडिशन प्रीबंडल्ड पीसी पर एक लाइसेंस आजीवन मुफ्त रहेगा। अब युवा छात्र, अभिभावक, कामकाजी पेशेवर पीसी खरीदने के तुरंत बाद इस पर अपना कामकाज शुरू कर पाएंगे।’’ (आईएएनएस)