businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोएडा: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में 4 गिरफ्तार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 noida four arrested on charges of defrauding people of crores of rupees in the name of stock market investments 773597नोएडा। नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अब तक देशभर में 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि यह गैंग चाइनीज साइबर ठगों के संपर्क में रहकर काम करता था। 
पुलिस के अनुसार, पीड़ित से 12 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत पर 3 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत मिलते ही टीम सक्रिय हुई और संदिग्ध बैंक खातों को तत्काल फ्रीज करा दिया गया। साथ ही, मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर 5 दिसंबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 
पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपी स्थानीय लोगों के जीएसटी और उद्योग प्रमाणपत्र बनवाकर उनके नाम पर फर्जी फर्में खुलवाते थे। फिर उनका करंट बैंक अकाउंट खुलवाया जाता था, जिसमें देशभर से ठगी की गई रकम डाली जाती थी। 
गैंग के मुख्य सदस्य तेजपाल और रूपेन्द्र इन खाताधारकों को अपने साथ मुंबई ले जाते, जहां अन्य साथी फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म के जरिए बड़ी रकम अलग-अलग खातों में स्थानांतरित करते थे। ठगी से प्राप्त रकम में से 7 से 10 प्रतिशत तक तेजपाल खुद रखता था, जबकि 3 से 5 प्रतिशत तक खाताधारकों और मिडिलमैन को दिया जाता था। 
जांच में सामने आया है कि यह गैंग पिछले एक वर्ष से सक्रिय है और अब तक 50 से 60 बैंक खाते ठगी के लिए खुलवा चुका है। विभिन्न राज्यों में इनके खिलाफ 43 शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी शामिल है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन सिंह, पंकज गुप्ता, रूपेंद्र पाल और तेजपाल हैं। ये सभी बदायूं के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 5 आईफोन बरामद किए गए हैं, जो ठगी में उपयोग किए जाते थे। 
साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी इन्वेस्टमेंट लिंक या ईमेल को बिना जांच न खोलें। सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही निवेश संबंधी जानकारी देखें। अज्ञात टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुपों में न जुड़ें। शेयर ट्रेडिंग केवल विश्वसनीय डीमैट सेवा प्रदाता के माध्यम से करें। किसी भी ऐप को अजनबी लिंक से डाउनलोड न करें। -आईएएनएस

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]