नौ हवाई अड्डों पर ई-वीजा सुविधा इसी महीने
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2014 | 

नई दिल्ली। देश के नौ हवाई अड्डों पर ई वीजा सुविधा इसी महीने शुरू होने की संभावना है। यह सुविधा अमेरिका व दक्षिण कोरिया सहित 13 देशों के लिए होगी और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पर्यटन को बढावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत उन नौ हवाई अड्डों पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेवल अथोराइजेशन (ई वीजा) सुविधा शुरू की जाएगी जहां इसके लिए जरूरी बुनियादी ढांचा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गोवा, हैदराबाद, बेंगलूर, त्रिवेंद्रम तथा कोच्चि हवाई अड्डों पर शुरू होगी। बाद में इसे अन्य हवाई अड्डों पर भी शुरू किया जाएगा। इसकी शुरआत की तारीख अभी तय नहीं हुई है।