businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी रही, सेंसेक्स भी चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty rose for the fourth consecutive day sensex also rose 634219मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.40 अंक की बढ़त के साथ 22,402.40 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स भी 114.49 अंक चढ़कर कारोबार की समाप्ति पर 73,852.94 अंक पर रहा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि धातु, स्वास्थ्य सेवा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी के साथ अधिकांश सेक्टर हरे निशान में रहे।

उन्होंने कहा कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी, चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार और आगे अच्छी मांग की उम्मीद के बीच धातु कंपनियों के शेयरों में ताजा खरीदारी देखी जा रही है।

इसके अलावा, मध्य पूर्व में तनाव कम होने और तेल की कीमतों में गिरावट से वैश्विक बाजार सकारात्मक रहे।

खेमका ने कहा, “अपने वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के बाद, स्वस्थ घरेलू आंकड़ों और चौथी तिमाही के अच्छे परिणामों के कारण निफ्टी में तेजी आई। हमें उम्मीद है कि बाजार में यह तेजी जारी रहेगी। इसके अलावा, चुनाव की शुरुआत के बीच भारत के वीआईएक्स में तेज गिरावट निकट अवधि में कम बाजार अस्थिरता का संकेत देती है।"

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार अपने एशियाई प्रतिस्पर्धियों से पिछड़ गए क्योंकि आईटी कंपनियों और कुछ सूचकांक दिग्गजों के कमजोर नतीजों के कारण चौथी तिमाही की आय काफी हद तक कमजोर रही।

हालांकि, मजबूत विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों से उत्साहित होकर, भारतीय समग्र पीएमआई कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो घरेलू मजबूती को दर्शाता है, और व्यापक बाजार में उछाल का कारण बन रहा है।

--आईएएनएस

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]