businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों के मजबूत चौथी तिमाही नतीजों से निफ्टी में आया उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty rises due to strong fourth quarter results of banks 635113मुंबई। निफ्टी सोमवार को 223 अंकों की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर 22,643 पर बंद हुआ। बैंकिंग, वित्तीय और तेल एवं गैस शेयरों में खरीदारी के साथ अधिकांश सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गजों ने चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे की घोषणा की है। इसके बाद बैंक निफ्टी 2 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। छोटे पीएसयू बैंकों ने भी प्रभावशाली तिमाही आंकड़े दर्ज किए हैं।

इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार अमेरिकी फेड बैठक और वैश्विक स्तर पर आर्थिक आंकड़ों से संकेत लेंगे।

खेमका ने कहा कि महीने की शुरुआत में 1,000 अंकों की गिरावट के बाद बैंक निफ्टी ने अच्छी बढ़त बनाई है। अब यह नई ऊंचाई बनाने से महज 133 अंक दूर है। हमें उम्मीद है कि कमाई के मौसम और मैक्रो डेटा के कारण निफ्टी सकारात्मक रुझान जारी रखेगा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी टेक क्वार्टर अर्निंग में बढ़ोतरी और अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई। घरेलू स्तर पर, बैंक निफ्टी ने चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया।

मध्य पूर्व तनाव में कमी और स्थिर आय से बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव है और आगे भी जारी रगेगा।

--आईएएनएस

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]