businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी लगातार छठे सत्र में नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty reached new record high for the sixth consecutive session 620141मुंबई। निफ्टी ने मंगलवार को लगातार छठे सत्र में अपनी बढ़त बरकरार रखी और कारोबार के आखिरी घंटे में एक बार फिर नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि कारोबार की समाप्ति पर निफ्टी 74.70 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 22,197 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 349.24 अंक या 0.48 प्रतिशत ऊपर 73,057.40 अंक पर रहा।

कारोबार के आखिरी घंटे में संस्थागत खरीदारी से निफ्टी को हरे निशान में बंद होने में मदद मिली। जसानी ने कहा कि निफ्टी अब अल्पावधि में मामूली तेजी के रुझान के साथ 22,280 अंक से 22,053 अंक के बीच रह सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने को तैयार है। बाजार को बैंकिंग क्षेत्र में लाभ से बल मिला है। निजी बैंकों में हाल ही में तेज सुधार से उछाल देखा गया है।

हालांकि, मिड और स्मॉलकैप में गिरावट से पता चलता है कि ऊंचे वैल्यूएशन के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। नायर ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का विवरण जारी होना है जो हाल के अस्थिर मुद्रास्फीति आंकड़ों के प्रकाश में महत्वपूर्ण है।

--आईएएनएस

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]